जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ये यात्रा 17 जनवरी को जालंधर से निकलेगी। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने जाम की समस्या को सुलझाने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली है। इस दौरान सारी फोर्स के रैली रूट पर तैनात रहने के साथ शहर का यातायात पीसीआर द्वारा कंट्रोल करने की प्लानिंग भी की गई है। बताया जा रहा है कि रैली दौरान परागपुर से नूरपुर तक के सभी कट बंद कर दिए जाएंगे। इसके साथ बड़े कटों पर भी ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी देगी। इसके इलावा रैली निकलने वाले रास्तों पर 44 प्वाइंट से ट्रैफिक को डायवर्ट करने योजना भी बन गई है। जानकारी के अनुसार, रैली परागपुर पहुंचने पर उसे जालंधर पुलिस हैंडल करेगी। रैली दौरान राहगीरों के वाहन घुसने पर मनाही होगी। जालंधर शहर के इस रूट से गुजरेगी परागपुर, बीएसएफ चौक, बीएमसी चौक, नामदेव चौक, जीपीओ चौक, शास्त्री मार्कीट चौक, मदन फ्लोर मिल चौक, रेलवे स्टेशन, दोमोरिया पुल, किशनपुरा चौक, दोआबा चौक, पठानकोट चौक, रेरू पिंड चौक और नूरपुर में सभी छोटे बड़े कट और रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। जिन रास्तों से रैली गुजरेगी उन रूट से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा ताकि शहर का जाम एक साथ इकट्ठा ना हो जाए।हालांकि यातायात को सही तरीके से चलाने के लिए पीसीआर टीमों को नियुक्त किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी अभी भी भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी बैठकों में प्लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस को 4 सैक्टर्स में बांट कर अलग-अलग इलाके चुन लिए जाएंगे। ऐसे में जब यात्रा सैक्टर 1 से निकलकर 2 सैक्टर के इलाकों में पहुंचेगी तो उस समय सैक्टर 1 की ट्रैफिक टीम सैक्टर 3 पर तैनात हो जाएगी। इसी तरह जब यात्रा 2 सैक्टर से 3 में जाएगी तो सैक्टर 2 की सारी ट्रैफिक टीम सैक्टर 4 में पहुंच जाएगी। इससे सभी सैक्टर भारत जोड़ो यात्रा के यात्रियों को खाली मिलेंगे।
इस दिन जालंधर में निकलेगी भारत जोड़ो यात्रा , रैली दौरान राहगीरों के वाहन इस रूट से घुसने पर पूरी होगी मनाही
previous post