जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): सिविल अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक बर्न यूनिट और आरटी-पीसीआर जल्द ही सैंपलिंग और टेस्टिंग लैब शुरू होने वाली है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 14 बिस्तरों वाला ‘बर्न वार्ड’, जिसे 19 बिस्तरों तक बढ़ाया जा सकता है, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से रोगियों को आवश्यक उपचार प्रदान करेगा। यह नव निर्मित बर्न यूनिट पूरी तरह से वातानुकूलित है और मरीजों की सुविधा के लिए पूरी तरह से गैस पाइप से लैस है।जालंधर के केंद्रीय विधायक रमन अरोड़ा, डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह, जिनके साथ सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा और सीनियर डाक्टरों की एक टीम आज मौजूद थी, बर्न वार्ड, आरटी-पीसीआर टेस्टिंग, लैब और ऑक्सीजन संयंत्रों का दौरा किया। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि बर्न वार्ड पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन द्वारा 1.25 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह बर्न वार्ड नए साल में शुरू हो जाएगा और इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। विधायक और डिप्टी कमिश्नर ने प्रतिदिन 1000 आरटी-पीसीआर जांच करने की क्षमता वाली बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट की नवनिर्मित लैब का भी दौरा किया। मैडीकल सुपरडैंट डा. राजीव शर्मा ने बताया कि यह लैब पुराने आर्थोपेडिक्स वार्ड में बनाई गई है जहां आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट उसी दिन दी जाएगी। लैब को 600 वर्गफीट के क्षेत्र में बनाया गया है, जहां जांच प्रक्रिया को उचित ढंग से 10 सदस्यों के इलावा जांच दल के डाक्टरों और अन्य सहायक कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा। डा. राजीव शर्मा ने कहा कि यह लैब जल्द ही सिविल अस्पताल को सौंप दी जाएगी और इसके बाद जल्द ही अपना काम शुरू कर देगी। विधायक रमन अरोड़ा ने संबंधित अधिकारियों को सिविल अस्पताल में रैड क्रास दवा की दुकान खोलने के लिए भी कहा क्योंकि जन औषधि केंद्र पिछले कुछ समय से काम नहीं कर रहा है। मैडीकल सुपरडैंट ने डिप्टी कमिश्नर को आश्वासन दिया कि निर्धारित समय में सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी और अस्पताल प्रशासन नई यूनिट शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. रमन गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश कुमार सहित अन्य भी उपस्थित थे।