जालंधर : बीते दिनों में अमृतसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को एक युवक द्वारा खंडित करने के विरोध में कल लगभग 9 घंटे पूरी तरह से जालंधर, अमृतसर, फगवाड़ा सहित अन्य ज़िलें बंद रहे। जानकारी देते हुए ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन जालंधर कॉर्पोरेशन प्रधान शम्मी लूथरा ने कहा कि वही शहर की सभी मार्केट सहित अन्य जगहों पर किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान नहीं खोली और अपना पूरा समर्थन दिया। आपको बता दें कि जालंधर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा 25 मार्च को किए गए विरोध प्रदर्शन के चलते भी इस बंद का ऐलान किया गया था। दलित समाज सहित अन्य संगठनों ने जालंधर बंद की कॉल दी थी। जालंधर में आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बंद का असर देखने को मिला । पुलिस प्रशासन द्वारा हर चौक चौराहे पर भारी फोर्स तैनात की गई थी। बता दे कि जिले के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, व्यापारिक व अन्य संगठनों ने बंद का पूरा समर्थन किया गया। वही महानगर के राजनीतिक नेताओं ने भी बाबा साहिब की प्रतिमा को नुक्सान पहुँचाने वाले आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने हेतु धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन जालंधर कॉर्पोरेशन प्रधान शम्मी लूथरा उनकी सभी यूनियन के प्रधानों ने भी अपना पूरा समर्थन दिया व प्रधान शम्मी लूथरा ने कल बंद का समर्थन करने वाले सभी लोगो का आभार व्यक्त किया है तथा प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।







