जालंधर : सृष्टि कर्ता भगवान बाल्मिकी प्रबंधक कमेटी अर्जुन नगर चालीस क्वाटर की तरफ से भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर पंजाब केसरी ग्रुप के डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा, समाज सेवक बॉबी,बाबा दीपसिंह,कांग्रेस नेता सूरज लाहोरिया, रॉबिन, लाली ने सृष्टि करता भगवान वाल्मीकि जी के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया
इस मौके पर अर्जुन नगर चालीस क्वाटर में राजकुमार राजू की तरफ से भगवान वाल्मीकि जी महाराज जी के प्रकट उत्सव के उपलक्ष में एक सुंदर सा केक भी काटा गया इस अवसर पर राजकुमार राजू ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने समाज में समानता और राज्य या समाज को आदर्श बनाने के लिए किस तरह के व्यक्तियों, शासकों और जनता को किस प्रकार के आदर्शों का पालन करना चाहिए, इसका वर्णन किया है।समाज की सांस्कृतिक विरासत में भगवान वाल्मीकि जी के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए राजकुमार राजू ने लोगों से अपील की कि वे महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा दिखाए गए मार्ग और उच्च आदर्शों का पालन करें ताकि समानता वाले समाज का निर्माण किया जा सके
इस मौके पर समाज सेवक बॉबी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी द्वारा रचित महान महाकाव्य रामायण सदियों से मानवता को सत्य और आदर्श मूल्यों की शिक्षा दे रहा है। आने वाली पीढ़ियों के लिए अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के राज्य सरकार के कर्तव्य को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि जो देश अपनी संस्कृति और विरासत को भूल जाते हैं, वे समय के साथ नष्ट हो जाते हैं।इसी के साथ ही सूरज लाहोरिया ने बताया कि भगवान वाल्मीकि जी के जीवन और दर्शन के बारे में जनता को जागरूक कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।पवित्र रामायण में भगवान वाल्मीकि जी द्वारा सिखाए गए उपदेशों के महत्व को रेखांकित करते हुए सूरज लाहोरिया ने लोगों से सत्य और नैतिक मूल्यों का पालन करने की अपील की







