जालंधर : आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों की समीक्षा डिप्टी कमिश्नर- कम-जिला चुनाव अधिकारी श्री विशेष सारंगल ने की।उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से करवाने के लिए समय पर तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए। सारंगल ने यह भी बताया कि भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशन कर दी गई है, जिसके अनुसार जिले में 16,17,339 मतदाता है।उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों विशेषकर युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गंभीर प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए प्रत्येक योग्य युवा को मतदान करने तथा मत का सही प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।उन्होंने कहा कि लोगों विशेषकर युवाओं को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां करवाई की जाएं तथा स्कूलों एवं कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता सैमीनार आयोजित किए जाएं।इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने अधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान वोट प्रतिशत बढ़ाने पर अधिक से अधिक ध्यान देने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों के दौरान जिन क्षेत्रों में वोट प्रतिशत कम रहा है, उनकी पहचान कर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के गंभीर प्रयास किए जाए।इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह एवं सभी रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे।