जालंधर : रविवार को बल्टन पार्क में कबीर बीबीसी क्लब ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।बल्लेबाजी के लिए आए बीसी एफ के बल्लेबाज रिदम सत्यवान और भास्कर ने 117 रन की शानदार पार्टनरशिप की जिसमें से रिदम सत्यवान ने 120 रन की पारी खेली और भास्कर ने 51 की पारी खेली, मानिक कोहली ने 27 बनाएं,सिल्की 0 रन, लिकन 0 रन,प्रिंस 6 रन बनाएं।बीसीसी एफ ने 20 ओवर में 208 रन का लक्ष्य कबीर बीबीसी क्लब को दिया ।जो की बहुत बड़ा स्कोर था, कबीर बीबीसी क्लब के गेंदबाज बलकरण ने दो विकेट चटकाए और कबीर (सकलैन) एक विकेट हासिल की।
बीसीसीएफ ने 20 ओवर में 4 विकेट गवा कर 208 रन बनाए जो की पहाड़ जितना स्कोर था।बीबीसी क्लब की शुरुआत नीतीश जोशी और अंकुर खन्ना ने की ,नीतीश जोशी पहले ही ओवर में 0 रन बनाकर पेवेलियन की ओर लौटे। अंकुर खन्ना ने तेज तर्रार शानदार 22 गेंद पर 37 रन की पारी खेली और दीपक ने 24 गेंद में 37 रन की पारी खेली। कबीर बीबीसी क्लब ने सर्किल का फायदा लेते हुए 6 ओवर में 79 रन बना दिए जो की जरूरत के अनुसार रन रेट से बहुत ज्यादा रन थे कबीर बीबीसी क्लब ने पारी की शुरुआत बहुत ही अच्छे तरीके से की। दीपक शर्मा कप्तान ने 15 बाल खेल कर 17 रन की साधारण की पारी खेली और वरुण होंडा ने शानदार 31 रन 17 बाल की पारी खेली और हिमांशु खन्ना ने तेज तर्रार 19 गेंद में 43 रन की पारी खेल बीबीसी क्लब को दूसरी जीत दिलवाई। कबीर बीबीसी क्लब ने 18.3 ओवर में 208 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और बीसीसीएफ क्लब पर लगातार दूसरी जीत हासिल की।मैन ऑफ़ द मैच हिमांशु खन्ना जिन्होंने तेज तर्रार 19 गेंद में 43 रन की पारी खेली।बीसीसीएफ क्लब के गेंदबाज सौरव सिल्की ने 1विकेट,सत्यवान ने 1,प्रिंस ने 2,महाजन ने 2 विकेट हासिल किए।कप्तान ने दीपक शर्मा ने जीत का श्रेय टीम के बल्लेबाजों को दिया जिन्होंने पहाड़ जितना लक्ष्य आसानी से हासिल किया।







