जालंधर : बुधवार सुबह तेज रफ्तार टिप्पर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नकोदर रोड पर खालसा स्कूल के पास हुआ। दोनों के शरीर के कई हिस्से हो गए। भार्गव कैंप थाना पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिए हैं। मृतकों की पहचान हेरां गांव के रहने वाले जसवीर सिंह (42) और क्रमण सिंह (16) के रूप में हुई है।जसवीर के जीजा मोहिंदर सिंह ने बताया कि आज बेटी की शादी थी। हमें मकसूदां मंडी में सब्जी लेने के लिए जाना था। मैं बाइक पर थोड़ी आगे निकल गया। दूसरी बाइक पर जसवीर और क्रमण आ रहे थे। कुछ दूरी पर जाकर जब जसवीर नहीं आया तो उसने कॉल की, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाई।तब उसने गांव में कॉल कर कहा कि जसवीर और क्रमण फोन नहीं उठा रहे हैं। इसके बाद वह अपनी बाइक पर वापस आने लगा। जब खालसा स्कूल डंप के पास पहुंचा तो उसे एक्सीडेंट के बारे में पता लगा। इसके बाद उसने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी।घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मौका लगते ही ड्राइवर टिप्पर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने पीछा कर करीब एक किलोमीटर दूर ड्राइवर को पकड़ लिया। टिप्पर बठिंडा की किसी फर्म का है। पुलिस ने टिप्पर को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही मालिक को सूचना दी गई है।हादसा इतना दर्दनाक था कि शव बुरी तरह कुचले जा चुके थे। सड़क पर बाप-बेटे के शरीर का कोई हिस्सा कहीं पड़ा था तो कुछ हिस्से कहीं और पड़े थे। सड़क भी खून से बिल्कुल लाल हो गई। पुलिस ने पहले सभी अंगों को इकट्ठा किया, इसके बाद लिफाफे में डालकर उन्हें अस्पताल भिजवाया।जांच अधिकारी एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर हादसा हुआ है। क्राइम सीन से टिप्पर और मृतकों का प्लेटिना बाइक (पीबी 03 ई 2186) कब्जे में लिया है। आरोपी टिप्पर को लॉक कर वहां से फरार हो गया था। मामले में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
You Might Be Interested In
- कमिश्नरेट पुलिस ने किया वाहनों की चोरी में शामिल गिरोह का पर्दाफाश 3 गिरफ्तार
- रिश्तों के बंधन में बंध कर ही ऊंचाइयां छू सकता है इंसान : भारद्वाज
- जालंधर वेस्ट हल्का में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार चरनजीत सिंह चन्नी व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी की कार्यकता के साथ अहम बैठक
- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीएएसओ ने नशीले पदार्थ व ड्रग्स मनी की बरामद
- पोलिंग स्टाफ की नियुक्ति हेतु डाटाबेस तैयार करने के लिए विभाग प्रमुखों को दिया गया प्रशिक्षण
- राकेश राठौर को प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के मंडल नंबर 2 की टीम द्वारा किया गया सम्मानित