जालंधर : नॉर्थ हल्का वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस पार्टी महिला पार्षद आशु शर्मा ने अपने वार्ड को साफ सुथरा, टूटी सड़कों,इलाका लाइट के लिए वार्डवासियों से जो नगर निगम चुनाव में जो जनता से वादों को कहा था वह सभी काम अपने वार्ड नंबर 1 में अपने पति गौरव शर्मा नोनी को साथ लेकर कामों को पूरा करना शुरू कर दिया है महिला पार्षद आशु शर्मा ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है हमें राजनीती नही समाज सेवा करनी है। आप को बता दें कि काफी समय से सड़क टूटी पड़ी हुई थी उसे ठीक करवा दिया गया आशु शर्मा ने कहा कि जुनियर अवतार हैनरी बावा के दिशा निदेर्शों पर विकास कार्य मे कोई कमी नही रहने देंगे उन्होंने कहा कि वार्ड में किसी भी तरह की दिक्कत लोगो को नही आने देंगे। मेरा प्रयास रहेगा कि अपना वार्ड जालंधर के अन्य वार्डों के लिए एक उदाहरण बने। वार्ड निवासियों को अपने घर की सफाई अपने कार्यस्थल की सफाई तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई बनाए रखने में योगदान देना चाहिए