









जालंधर : निदेशक बागवानी पंजाब शैलिंदर कौर ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देश पर लोगों को घरेलू बगीची के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फरवरी और मार्च महीने के दौरान राज्य के सभी जिलों में 35000 सब्जियों की बीज किटें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन किटों को तैयार करने के लिए जिला जालंधर को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।निदेशक बागबानी ने सब्जी बीज किट जारी करते हुए कहा कि इस किट में विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बीज जिनमे भिंडी, घिया कद्दू, खीरा, चपन कद्दू, घिया तोरी, लोबिया (लेबिया) टिण्डा, हलवा कद्दू, तर, करेला आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि इनकी बुआई फरवरी-मार्च माह में की जा सकती है। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार में सब्जियों का विशेष महत्व है और घर की जरूरत के अनुसार घरेलू बगीची के अंतर्गत बिना दवा के सब्जियों की खेती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे जहां आय में वृद्धि होगी, वहीं शुद्ध एवं ताजी सब्जियों का उपयोग कर स्वास्थ्य को दुरुस्त रखा जा सकता है। उन्होंने लोगों को घर पर घरेलू बगीचा तैयार करने के लिए बागवानी विभाग द्वारा तैयार सब्जी बीज किटों का अधिक से अधिक उपयोग करने को कहा ।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी डायरेक्टर बागवानी, जालंधर डा. नरेंद्र पाल कलसी ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन हैदराबाद के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को संतुलित आहार में प्रतिदिन 300 ग्राम सब्जियां और 100 ग्राम फल का सेवन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि एक सब्जी बीज किट की कीमत 80/- रूपये है और ये सब्जी बीज किट बागबानी विभाग के सभी जिला मुख्यालयों या ब्लॉक कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान डा. हरमेल सिंह, डिप्टी डायरेक्टर बागवानी, एस.ए.एस. नगर (मोहाली), डा. दलजीत सिंह गिल, सहायक निदेशक बागवानी ( खुम्ब ) और डा. बलविंदर सिंह, सहायक निदेशक बागवानी (होशियारपुर) उपस्थित थे।