









जालंधर : श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में लंबा पिंड चौक के पास स्थित ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन जालंधर कॉर्पोरेशन के प्रधान शम्मी लूथरा व उनकी समूची टीम ने विशेष भंडारा लगाया। इस मौक पर शम्मी लूथरा ने गुरु रविदास जी को नतमस्तक होने के बाद भंडारे के कार्यक्रम में अपनी टीम सहित सेवा की जानकारी देते हुए प्रधान शम्मी लूथरा ने कहा कि गुरु रविदास महाराज जी ने अपनी वाणी में कहा है रविदास मदिरा का पिजिये जो चढ़े-चढ़े उतराय, नाम महारास पिजिये जो चढ़े नहीं उतराए। हम नशे का सेवन न करें बल्कि गुरु रविदास महाराज जी के नाम का सिमरन करें मुझे खुशी है कि संत रविदास जी की जयंती पर मुझे इन दायित्वों को पूरा करने का अवसर मिला है इस मौक पर प्रधान मुनीश बाबा,बंटी सभ्रवाल, रिंपी कल्याण, राजन कल्याण, हितेश नाहर, सन्नी सोंधी, मदन, दविंदर, अमित गिल,सन्नी गिल, दमन कल्याण,सिकंदर खोसला,काली खोसला, दीपक कुमार, रजत गिल, दीपक गिल,काली थापर, जतिंद्र सहोता, निर्मल सिंह, गोपाल वर्मा, संजीव कुमार,पवन कुमार,मुकेश सहोता, मनदीप,रिंकू, तरणप्रीत, विक्रम भट्टी, रमन गिल,बटी थापर, मुनीश भारद्वाज, कमल गिल, किशन कुमार, संजू कल्याण, सोनू नाहर, इंदरजीत, मणि, सौरभ, रजत कल्याण,रोहित खोसला,मुकेश, राकेश गांधी, पवनजीत, प्रेम कुमार, रोहित थापर, दविंद्र काली, प्रदीप, अश्वनी,निक्कू,अश्वनी टिंकू उपस्थित रहे