जालंधर : भारतीय चुनाव आयोग द्वारा योग्यता तिथि 01.01.2024 के आधार पर वोटर सूची की विशेष सरसरी सुधार के संबंध में जारी कार्यक्रम के तहत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा जिले के सभी पोलिंग स्टेशनों पर 2 और 3 दिसंबर (शनिवार और रविवार) 2023 को विशेष कैंप लगाए जा रहे है।जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने बताया कि वोटर सूची का आरंभिक प्रकाशन 27 अक्तूबर को हो चुकी है, जिस पर 9 दिसंबर 2023 तक दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2 एवं 3 दिसंबर को जिले के सभी पोलिंग स्टेशन पर लगाए जाने वाले विशेष कैंप में बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे और आवेदकों से दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति वोटर बनने से ना रह जाए।उन्होंने कहा कि विशेष कैंप के दौरान नए वोट के लिए फार्म नं. 6, वोटिंग फॉर्म नंबर 7, मतदाता विवरण दरुसत /निवास में बदलाव/डुप्लीकेट मतदाता कार्ड/पीडब्ल्यूडी, वोटर मार्क करने संबंधी फॉर्म नंबर 8 भर सकते है।उन्होंने बताया कि प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निपटारा 26 दिसम्बर 2023 तक किया जायेगा तथा वोटर सूचियों की अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को की जाएगी। सारंगल ने जिले के योग्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं से मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की।उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने मतदाता सेवा पोर्टल और मतदाता हेल्पलाइन ऐप जारी किया है और युवा गूगल प्ले स्टोर पर जाकर और एंड्रॉइड फोन के माध्यम से मतदाता हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके वोटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचक पंजीकरण में संशोधन के बाद 01 अगस्त 2022 से चार योग्यता तिथियां (01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्तूबर) की व्यवस्था की गई जो नागरिक जनवरी में 18 वर्ष के नहीं होंगे वे पहले से आवेदन कर सकते है।