महिंद्र के जाने का नहीं असर वेस्ट में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन सफल

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर ( एम के शर्मा ):  भारतीय जनता पार्टी ने के जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में जिला महामंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अशोक सरीन हिक्की के नेतृत्व में वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश प्रवक्ता एवं वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके महेंद्र भगत के भाजपा को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर कार्यकर्ता मिलन समारोह में अपना शक्ति प्रदर्शन किया बहुत ही सफल कार्यक्रम साबित हुआ जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल भाजपा के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र रैना भाजपा पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष एवं पठानकोट से विधायक अश्विनी शर्मा संगरूर से पूर्व विधायक अरविंद खन्ना परवीन बांसल,अशोक सरीन हिक्की,अनिल मिनिया,शिव दयाल माली,रमेश शर्मा,भगत मनोहर लाल,सुभाष भगत,विपिन, बलदेव चौहान, राजीव ढींगरा, दविंदर भारद्वाज,दर्शन लाल भगत, अमित भाटिया,अश्वनी अटवाल,योगेश मल्होत्रा,मॉडल अध्य्क्ष, कुणाल शर्मा,मनीष बल,गौरव जोशी,सुदेश भगत,मास्टर मुनि लाल,गौरव जोड़ा, बिशन विपन शर्मा प्रदीप खुल्लर, रॉबिन सांपला, दविंदर अरोड़ा, प्रमोद कश्यप, आर के भल्ला, मुख्य रूप से शामिल हुए। इस मिलन समारोह में वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल हुए। इस समारोह को संबोधित करते हुए अश्वनी शर्मा ने बैठक में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया उन्होंने कहा कि आज मंडल के अध्यक्षों की अध्यक्षता में यह सफल कार्यक्रम हुआ है अश्विनी शर्मा ने बैठक में आए सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में यह बैठक बुलानी पड़ी आप सबको पता है अश्विनी शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ता ही नेता बनाता है और कार्यकर्ता ही नेता को घर में बैठता है यह सब भाजपा में संभव है उन्होंने कहा कि अब आप सब कार्यकर्ता आज संकट की घड़ी में कमल के साथ खड़े हैं मैं आपको नमन करता हूं अश्विनी शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही वेस्ट विधानसभा क्षेत्र को बेस्ट बनाने का समय आ गया है आज इस मुश्किल घड़ी में लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने कमल के निशान को ललकारा है और आप सब कार्यकर्ता कमल के निशान के साथ डटकर खड़े हैं आज हमारा सब का कर्तव्य है कि हम घर घर जाकर हमारे लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल को जिताने के लिए दिन-रात एक कर मेहनत करेंगे IMG 20230416 WA1223       अश्विनी शर्मा ने कहा कि यह चुनाव पंजाब की तस्वीर बदल कर रख देगा यह चुनाव पंजाब के लिए यहां की विरासत के लिए पंजाबियत के लिए यहां के भाईचारे के लिए पंजाब के सुनहरे भविष्य की नीव रखेगा।अश्विनी शर्मा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जो झूठे वादे कर सत्ता हासिल की थी चाहे वह फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य हो महिलाओं को ₹1000 देने का वादा कर एक मौका मांगा था यह सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है लोगों के साथ धोखा करना जानती है यह सरकार गैंगस्टर की सरकार है आज सरेआम लोगों से फिरौतीया मांगी जा रही है नहीं देने पर सरे बाजार हत्याएं की जा रही है अश्विनी शर्मा ने पिछले 9 साल से कांग्रेस के सांसद यहां थे पिछले 5 सालों में कांग्रेस की राज्य सरकार थी केंद्र सरकार ने 900 करोड रुपए का फंड जालंधर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए भेजा था जो यह सब लोग ने भ्रष्टाचार में उड़ा दीया अश्विनी शर्मा ने कहा कि आप सब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह अटवाल को जीता कर संसद भेजिए इन सब लोगों से पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा इंदर इकबाल सिंह अटवाल ने इस कार्यकर्ता मिलन समारोह में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब लोगों की मेहनत और निष्ठा से मुझे जीत हासिल होगी और मैं आप सब कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर मैं खरा उतरूंगा यह मेरा आपसे वादा है और इस मिलन समारोह में विभिन्न पार्टियों को छोड़कर जिसमें सुनील चोपड़ा हिमांशु चोपड़ा मदनलाल पगत साजन कपूर राहुल कपूर राहुल शर्मा अनूप सहगल ने भाजपा का दामन थामा इस मौके पर उपस्थित सुखबीर कौर , पंकज जुल्का, ऋषि बहल, विकास शर्मा, राजीव भगत, अरुण संदल, प्रभात कंबोज, अरुण सहगल ,सोनू चौहान, दिनेश भगत चिराग डावर परमजीत गोल्डी दीपक तनेजा परमिंदर सोनू यशपाल भगत मालटू जुल्का अनूप जैरथ सूबेदार यादव ,प्रशांत गंभीर ,राकेश राणा, हरीकृष्ण ,सिमरन मान, भोला कुशवाहा, सौरभ गुप्ता ,सीमा, अंजना, अनिता, सौरव शर्मा ,नीतीश बेबी शर्मा, परमजीत, कौर अरुण रेखा कुणाल, चांद, लाभ देवी, विनोद रतन ,सचिन जीत अरोड़ा, पुराने कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page