जालंधर : अवैध खनन को बंद करवा कर वैध खनन से 20 हजार करोड़ रुपये का राजस्व इकट्ठा करने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के राज्य में अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। यह बात मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नकोदर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही।चन्नी की ओर से नकोदर के गांव भंगला, बतूरा , चूहेकी, कंधोला कलां, तलवन, पुआदरा, औजला, उप्पल खालसा, नवा गांव शक्कियां, सिधवां, बीर गांव, महुवाल, सैदुपुर, बिला नवाब, कांगड़ा, उघी में विभिन्न चुनावी रैलियां की गईं।इस मोके पर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता विधानसभा चुनाव से पहले रेत के खड्डों और नदियों में जाकर वैध खनन कराकर सस्ती रेत उपलब्ध कराने का दावा करते थे, लेकिन आज इन नेताओं के सारे दावे हवा हो गए हैं।उन्होंने कहा कि आज सरकारी संरक्षण में अवैध खनन चल रहा है।उन्होंने कहा कि नकोदर में सरकारी शह पर अवैध खनन कर लोगों को महंगी रेत बेची जा रही है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते उनके द्वारा सीढे पाँच रुपए रेत का रेट तैय कर दिया गया था जब कि अब रेत के दाम कई गुना बढ़ गए है और रेत लोगों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि नशे की भी भरमार है और घर-घर नशे पहुंचाने का काम भी नेताओं की सरपरस्ती में हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कई लोगों ने उन्हें ड्रग्स की प्रचुरता के बारे में बताया था और लोगों ने बताया था कि ड्रग्स के कारण कई घर बर्बाद हो गए हैं। चन्नी ने लोगों को आश्वासन दिया था कि या तो यहाँ ड्रग माफिया होगा ओर यां वह रहेंगे।उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य नशे को खत्म करना और माफिया को यहां से भगाना है।स. चन्नी ने कहा कि जालंधर हलके से हर तरह के माफिया को बेनकाब करना और माफिया के खिलाफ कार्रवाई करना उनकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि आज उन्हें बहुत दुख होता है जब लोग उन्हें बताते हैं कि नशे के कारण उनके घर बर्बाद हो रहे हैं।इस दौरान नकोदर हलके के इंचार्ज डा नवजोत दाहिया ने कहा कि चन्नी को जालंधर के लोगों की माँग पर पार्टी ने इस संसदीय क्षेत्र में भेजा है तथा वह भाग्यशाली हैं कि हमें एक ईमानदार नेता मिला है जो लोकसभा में जाएगा जालंधर के मसले भी हल करवाएगा।उन्होंने कहा कि चन्नी जलंधर की प्रगति के लिए नई परियोजनाएं लाएंगे। उन्होंने कहा कि आज देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है जिसके विभिन्न राज्यों में हुए चुनावों से संकेत भी मिल गए हैं।उन्होंने कहा कि चन्नी केंद्र सरकार में मंत्री बनेंगे और जलंधर के लिए विकास के बड़े रास्ते खुलेंगे।इस मौके पर नूर महल के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत सिंह जौहल, चरण सिंह चेयरमैन मार्केट कमेटी, अमनदीप सिंह फरवाला सदस्य जिला परिषद, मुख्तियार सिंह हेयर सदस्य जिला परिषद, हैप्पी संधू अध्यक्ष ट्रक यूनियन, अनोख सिंह चीमा पूर्व चेयरमैन, जंग बहादुर कोहली कोसलर, राकेश कलेर मिन्टी और अवतार सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।