जालंधर : ज़िला प्रशासन ने अलग- अलग संगठनों द्वारा किए जाने वाले शांतमयी प्रर्दशन के लिए ज़िले में 9 स्थान निर्धारित किए है।अतिरिक्त ज़िला मैजिस्ट्रेट मेजर डा. अमित महाजन ने बताया कि शांतमयी प्रर्दशन के लिए पुड्डा ग्राउंड तहसील कंप्लैक्स के सामने, देश भक्त यादगार हाल, बर्लटन पार्क, दुशहरा ग्राउंड जालंधर कैंट, इंपरूवमैंट ट्रस्ट ग्राउंड करतारपुर, दाना मंडी भोगपुर, कपूरथला रोड नकोदर का पश्चिमी पक्ष, दाना मंडी गाँव सैफ़ावाला ( फिल्लौर) और नगर पंचायत कंप्लैक्स शाहकोट स्थान निर्धारित किए गए है।आदेशों में कहा गया है कि प्रर्दशनकारियों को प्रदर्शन से पहले पुलिस कमिशनर या उप मंडल मैजिस्ट्रेट ( जो भी लागू हो) से पहला परवानगी लेनी होगी। इसी तरह प्रदर्शन दौरान चाकू, लाठी आदि सहित किसी भी तरह का हथियार ले कर जाने की इजाज़त नहीं होगी।प्रर्दशन करने वाले को प्रदर्शन के साथ मार्शल और शांतिपूर्ण मार्च यकीनी बनाने सम्बन्धित लिखित देना होगा। प्रदर्शन दौरान अपनी किसी भी ग़ैर- कानूनी कार्यवाही करके होने वाले जान या माली नुक्सान के ज़िम्मेदार आरगेनाईज़र/ प्रदर्शनकारी होंगे।यह आदेश 20 मई 2024 को जारी होने से अगले दो महीने तक लागू रहेंगे।







