जालंधर : जालंधर में अपनी सेवाएं दे रहे डीसीपी नरेश डोगरा जो काफी समय से पीएपी में एआईजी तैनात हैं अब फिर से जालंधर सिटी में वापसी हुई है।आप को बात दे कि नरेश डोगरा को डीसीपी ऑपरेशन का चार्ज दिया गया है। नरेश डोगरा ने जानकारी देते हुए कहा है कि शहर में लॉ एंड आर्डर को बरकरार रखना व हर किसी के काम को पहल के आधार पर करना उनकी प्राथमिकता होगी।लोगों को इंसाफ पाने के लिए थानों व कमिश्नरेट आफिस में अपने काम के लिए धक्के नहीं खाने पडे़गे। हर किसी के काम को पहल के आधार पर करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी भी मुलाजिम या अधिकारी की किसी काम भी लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।







