जालंधर : बीते दिन भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने हैरी और सतीश को गिरफ्तार कर लिया है। आप को बात दे कि हमले के तार 3 राज्यों से जुड़े है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली-हरियाणा और यूपी में छापेमारी की जा रही है। 2 और आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जहां यूपी के व्यक्ति ने होटल में आरोपी को पनाह दी थी। इस मामले में जालंधर पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है। दूसरी और ग्रेनेड हमले के दिन ई-रिक्शा की दोमोरिया पुल के पास की सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें सामने आई है आरोपी ने ई-रिक्शा से उतरकर कपड़े बदले थे। वहीं दूसरी तस्वीर में आरोपी हाथ में बैग लेकर पैदल ही रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गया।







