

जालंधर : भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत मेरा भारत जालंधर द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता के लिए चलाए गए विशेष राहत अभियान के दौरान जालंधर जिले के शाहकोट ब्लॉक के थमुवाल, सिदपुर, रामपुर, पिपली गावों में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत एवं राशन सामग्री वितरित की गई।जालंधर के प्रसिद्ध गायक दलविंदर दयालपुरी और हमसफर यूथ क्लब के अध्यक्ष रोहित भाटिया, हमसफर रैड रिबन क्लब की डायरेक्टर पूनम भाटिया, आंबेडकर सेवा दल के चेयरमैन अमरजीत सिद्धू, अध्यक्ष करनैल संतोखपुरी ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए योगदान दिया।माई भारत जालंधर की टीम, लेखाकार इस मौके गौरव, कुलविंदर कुमार, गुड़िया वर्मा, प्रिया और अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।यह मानवीय सेवा अभियान न केवल तत्काल राहत प्रदान करने के लिए चलाया गया बल्कि दीर्घकालिक पुनर्वास प्रयासों में सामाजिक भागीदारी को भी दर्शाता है।
माई भारत जालंधर ने यह भी आश्वासन दिया है कि आने वाले दिनों में हमारी टीम की ओर से यह सेवा निरंतर जारी रहेगी।
