









जालंधर : भारत के चुनाव कमिश्नर डा. सुखबीर सिंह संधू ने आज स्थानीय डी.ए.वी. कॉलेज में 87वें डिग्री वितरण समारोह में भाग लेते हुए युवाओं को जीवन में सकारात्मक विचारक बनने की बात कही।डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए डा. संधू ने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर व्यक्ति जीवन में बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है। उन्होंने छात्रों को आशावादी रहने पर जोर देते हुए कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण न केवल किसी व्यक्ति को सफल और महान बना सकता है बल्कि विपरीत परिस्थितियों से लड़ना भी सिखाता है। इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब सिबिन सी, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी मौजूद रहे।डा.संधू, जो डी.ए.वी. कॉलेज के पूर्व छात्र भी रहे है, युवाओं को सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता, बल्कि शॉर्ट कट से प्राप्त सफलता अस्थायी होती है। उन्होंने छात्रों को जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने और अपना 100-प्रतिशत देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवा पीढ़ी से भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय अपनी रुचि के अनुसार करियर चुनने को कहा।डा. संधू ने छात्रों को सफलता या विफलता की परवाह किए बिना अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सफलता के साथ-साथ असफलता का भी अपना महत्व है, जो व्यक्ति को आत्ममंथन करने का अवसर प्रदान करती है, जिससे व्यक्ति अपनी कमियों को पहचान कर उन्हें दूर कर जीवन में आगे बढ़ सकता है। इस मौके पर डा. संधू ने युवाओं से अच्छी किताबें पढ़ने के साथ-साथ जीवन का व्यावहारिक ज्ञान हासिल करने को कहा।डिग्री वितरण समारोह के लिए संस्था को बधाई देते हुए चुनाव कमिश्नर ने कहा कि डी.ए.वी. जिस कॉलेज के वे स्वयं छात्र रहे हैं,उसके 87वें डिग्री सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बनना उनके लिए सम्मान की बात है।इस अवसर पर चुनाव कमिश्नर डा. सुखबीर सिंह संधू के साथ उनकी पत्नी हरलीन कौर संधू और परिवार के अन्य सदस्य भी थे।समारोह में उद्योगपति राजेश कुमार सौंधी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। डा.राजेश कुमार ने संस्था की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान 2024 बैच के लगभग 500 स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। साथ ही कॉलेज के पूर्व छात्र डा.विजय महाजन को मैडिकल क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।इससे पहले मुख्य अतिथि ने कॉलेज के नवनिर्मित ‘हॉल ऑफ फेम’ का उद्घाटन करने के साथ ही कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.इस अवसर पर अन्यों के अलावा कमिश्नर नगर निगम जालंधर गौतम जैन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अपर्णा एमबी, संयुक्त कमिश्नर नगर निगम जालंधर डा. मनदीप कौर, डाॅ. सुमनदीप कौर, एसडीएम बलबीर राज सिंह, एस्टेट अधिकारी जेडीए अलका कालिया, चुनाव तहसीलदार मनजीत कौर, पूर्व वी.सी. जीएनडीयू, अमृतसर डा. जसपाल एस संधू, कॉलेज के वरिष्ठ वाईस-प्रिंसिपल डा. एस.के. तुली, वाईस-प्रिंसिपल प्रो. कुँवर राजीव, रजिस्ट्रार प्रो. डा. सोनिका दानिया, स्टाफ काउंसिल की सचिव दिनेश अरोड़ा एवं कॉलेज के अन्य पदाधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।