

जालन्धर :बाह्म ज्ञानी श्रीमान 108 संत बाबा घाह सिंह जी महाराज के मुख्य संचालक संत बाबा सतनाम सिंह जी नरुड वालो का जन्मदिन दिन उन के मुख्य डेरे में बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस शुभ मौके पर संत बेला दास महाराज जी व भाजपा के जनरल सेक्रेटरी अजेश बग्गा पहुंचे व बड़ाला के महशूर रागी इकबाल सिंह ने कीर्तन दरबार लगा कर डेरे में आई सगतो को निहाल किया गया इस मौके पर संत बाबा सतनाम सिंह जी नरुड वालो ने समूह सगतो को अपना आशीर्वाद दिया व अपने जन्मदिन की हार्दिक बधाई ली इस मौके पर संत बाबा सतनाम सिंह जी नरुड वालो ने कहा कि पानी अमूल है इस कि संभाल कीजिए व सभी शहरवासियों को अपने शहर को ग्रीन बनाने के लिए हमे अपने घरों के आसपास पेड़ जरूर लगवाने चाहिए हम सभी को जनकल्याण कार्यक्रम में बढ़चढ़ का भाग लेना चाहिए व अपने बच्चों को खेल कूद में आगे लाना चाहिए








