

जालंधर : देहात पुलिस ने गुम हुए फोन को उनके परिजनों को लौटाया। प्रैस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि पिछले समय में गुम हुए 78 फोन बरामद किए है। जिसे आज साइबर क्राइम और टेक्नीकल यूनिट के साथ मिलकर जनवरी से मिलकर अब तक 946 फोन गुम होने की शिकायत मिली थी। इस दौरान ट्रैक करके आज 78 पीड़ित परिवारों के उनके फोन लौटाए गए। इससे पहले भी 100 फोन लौटाए जा चुके है। उन्होंने कहा कि आज तीसरी बार पीड़ितों के फोन लौटाए जा रहे है। एसएसपी ने कहा कि सीआईआर पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति फोन गुम होने की शिकायत दर्ज करवा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के जरिए कई सुविधाएं मिल सकती है। एसएसपी ने कहा कि चोर साइबर और फ्रॉड के लिए फोन का इस्तेमाल कर सकते है।
