जालंधर : स्वतंत्रता दिवस मौके 15 अगस्त को स्थानीय गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय समागम करवाया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान द्वारा अदा की जाएगी।डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज स्टेडियम में राज्य स्तरीय समागम की चल रही तैयारियों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय महत्ता वाले इस समागम के प्रबंधों को समय पर पूरा किया जाए और अधिकारी पूरे प्रबंधों की व्यक्तिगत निगरानी यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी।डा. अग्रवाल ने सुरक्षा, पार्किंग, स्टेडियम की साफ़- सफ़ाई, सजावट, बैठने के प्रबंध आदि सहित अन्य प्रबंधों की समीक्षा करते ज़रुरी दिशा- निर्देश दिए।इससे पहले डिप्टी कमिश्नर ने स्वतंत्रता दिवस मौके की जाने वाली परेड, पी.टी.शो और संस्कृतिक प्रोग्राम की रिहर्सल का भी जायज़ा लिया और ज़रूरी बदलाव संबंधी अधिकारियों को आदेश दिए।मीटिंग में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( ज) मेजर डा. अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( ग्रामीण विकास) लखविंदर सिंह, एस.डी.एम. जे इन्द्र सिंह, एस.डी.एम. बलबीर राज सिंह, सिविल सर्जन डा. जगदीप चावला और अलग- अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।बता दे कि स्वतंत्रता दिवस समागम दौरान सुरक्षा बलों की अलग- अलग टुकड़ियाँ द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। इसके इलावा अलग- अलग स्कूलों के विद्यार्थी पी.टी.शो और देश भक्ति की भावना वाले सांस्कृतिक नमूनें पेश करेंगे। इस दौरान विकास और लोग कल्याण योजनाओं को दिखाती झांकी भी निकाली जाएंगी।राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रैस 13 अगस्त को होगी







