भोगपुर/जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज भोगपुर की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू करवाते हुए कहा कि रबी मंडीकरण सीजन 2024 के दौरान गेहूं की फसल की खरीद के लिए जिले में सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए है और किसानों को कुछ मंडियों में अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।पहली फसल की ढेरी खरीद एजेंसी ने किसान संतोख सिंह और परमजीत सिंह गांव तलवंडी भीलों की खरीदी।डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस बार जिले में 5.18 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए जिले में 106 खरीद केंद्र बनाए गए है, जिनमें 80 रैगुलर मंडियां और 26 अस्थाई खरीद केंद्र शामिल है। उन्होंने कहा कि जिले की सभी मंडियां अलग-अलग खरीद एजेंसियों को अलॉट कर दी गई है।कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मंडियों में पीने के पानी, छाय, रोशनी, साफ-सफाई, शौचालय आदि आवश्यक प्रबंध किए गए है। इसके अलावा लेबर, आवश्यक बारदाना, परिवहन आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।उन्होंने कहा कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है और खरीद के बाद फसल की एक साथ कटाई और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके है।डिप्टी कमिश्नर ने जिला प्रशासन द्वारा गेहूं खरीद को उचित ढंग से चलाने की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि पूरी खरीद प्रक्रिया में किसानों की फसल के दाने-दाने की खरीद यकीनी बनाई जाएगी।डिप्टी कमिश्नर ने किसानों से केवल सूखी फसलें ही मंडियों में लाने का आग्रह करते हुए कहा कि किसान निर्धारित नमी सीमा के अनुसार ही फसल मंडियों में लाएं ताकि उन्हें फसल बेचने में कोई परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत भी की।इस अवसर पर जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी नरिंदर सिंह आदि भी उपस्थित थे।