जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): कोटक महिंद्रा बैंक लूट के मामले में देहात पुलिस ने लूट के गिरोह के 2 सदस्यों को काबू कर लिया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसएसपी स्वर्णदीप सिंह, एसपीडी सर्बजीत बाहिया और डीएसपी सर्वजीत राए ने बताया कि क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुष्प वाली नाकेबंदी के दौरान बिधिपुर फाटक के पास मौजूद थे उसी दौरान उन्हें अमृतसर साइड से एक्सीडेंट कार बिना नंबरी कार आती हुई दिखाई दी। जिसे स्पेशल नाकेबन्दी कर रोककर जब उन्होंने गाड़ी चालक से पूछताछ कर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 3 लाख 90 हजार रुपए गाड़ी में मिले। जिस पैसों पर कोटक महिंद्रा बैंक की मोर लगी हुई थी। जिस में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान आरोपियो ने बताया कि कुछ दिनों पहले 9 तारीख को 4:22 पर कोटक महिंद्रा बैंक गांव हाजरा में गन पॉइंट पर 9 लाख रुपए की लूट की थी। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 3 लाख 90 हजार रुपए और एक पिस्टल 32 बोर तीन जिंदा रोद , एक लैपटॉप, एक कार, एक सोने की अंगूठी और एक सोने जोड़ी टोपस की बरामद की है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी तरनतारन और रमनदीप सिंह उर्फ रमण पुत्र दर्शन सिंह निवासी थाना खालड़ा, तरनतारन के रूप में हुई है। जल्द ही इन को माननीय अदालत में पेश कर आरोपियों के खिलाफ जल्द रिमांड लिया जाएगा पकड़े गए आरोपियों से और भी काफी खुलासे हो सकते हैं







