छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित पत्रकार प्रेस एसोसिएशन (रजि) द्वारा आयोजित चौथा रक्तदान शिविर।

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर :  पंजाब के पत्रकारों के अधिकारों के लिए बोलने वाली पत्रकार प्रेस एसोसिएशन (पीपीए) ने आज, 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक तारा पैलेस, जालंधर में एक रक्तदान शिविर और दूध का लंगर आयोजन किया। जिसमें जालंधर कमल अस्पताल की टीम के सहयोग से इस खून दान कैम्प का आयोजन किया गया और ग्रंथि सिंघ साहिब से प्रार्थना कर शिविर की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर क्षेत्र के विजेता पार्षद रहे मंजीत सिंह टीटू ने आकर कहा कि पत्रकार प्रेस एसोसिएशन का यह प्रयास सराहनीय है कि रक्तदान करने से शरीर की कई बीमारियां खत्म हो जाती हैं, मैं संस्थाओं से कहूंगा कि आम लोगों से रक्तदान करने पर न्यूनतम शुल्क लिया जाए। मैं पत्रकार प्रेस एसोसिएशन का बहुत आभारी हूं। IMG 20241227 WA0856जिन्होंने शहीदी दिवसों को समर्पित एक रक्तदान शिविर और दूध का लंगर स्थापित किया है।इस मौके पर बस्ती बावा खेल थाने के प्रभारी हरविंदर सिंह ने भी अपनी पुलिस पार्टी के साथ रक्तदान किया और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए कहा और कहा कि अगर कोई नशा छोड़ना चाहता है तो मुझसे संपर्क कर मुफ्त इलाज करा सकता है।
क्षेत्र के विजेता पार्षद मुनीश सेठी ने भाग लिया और कहा कि आज के युवाओं को नशे से दूर रहकर अपना जीवन जीना चाहिए और कहा कि मैं पत्रकार प्रेस एसोसिएशन को विश्वास दिलाता हूं कि जब पत्रकार संघ के किसी भी सदस्य को मेरी जरूरत होगी तो मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हूं और यह संगठन कोई भी पहल करेगा तो मैं दो कदम आगे रहूंगा।IMG 20241227 WA0851संस्था के चेयरमैन एवं अध्यक्ष ने कहा कि शहीदी दिवस पर रक्तदान एवं दूध दान करने के लिए लंगर में आये सभी लोगों को हम धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि समय-समय पर इस प्रकार की समाज सेवा के लिए अच्छे प्रयास किये जायेंगे।इस मौके पर कई अन्य संगठनों ने भी आकर रक्तदान किया और कहा कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे. इस मौके पर एसोसिएशन पंजाब के चेयरमैन कुलप्रीत सिंह एकम, सीनियर वाइस चेयरमैन अमरप्रीत सिंह, पंजाब प्रधान राज कुमार सूरी, उपप्रधान वीरिंदर शर्मा, महासचिव रोहित अरोड़ा, सचिव गुरमीत सिंह, कैशियर निर्मल सोनू, पीआरओ पवन कशप, कानूनी सलाहकार सरबजीत सिंह सिद्धू मौजूद रहे। , गुरप्रीत सिंह, शेली जोरा, जालंधर टीम ऑफ एसोसिएशन से वाइस चेयरमैन पवन चौधरी, जालंधर अध्यक्ष विशाल कुंद्रा उपाध्यक्ष रमेश, जालंधर सीनियर। उपाध्यक्ष राहुल गिल, संयुक्त सचिव सुनील वर्मा हरकीरत सिंह मोनू, जसविंदर सिंह जस्सी, विनोद, अनीश ठाकुर, गौरव चौधरी, निखिल वालिया, मोहित चुघ, जतिन मोग्या, बंटी, वरुण, सहबान मौजूद रहे।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page