

“अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के बलिदान दिवस को समर्पित खून दान कैप “5 सितम्बर”
जालंधर: अमर शहीद लाला जगत नारायण जी के शहीदी दिवस को समर्पित पंजाब केसरी ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री विजय कुमार चोपड़ा जी की अनुमति से जालंधर के प्लाजा चौक के पी बेकरी के पीछे आचार्य आशु मल्होत्रा के मुख्य कार्यालय के बाहर जालंधर में सुबह 11 से दोपहर 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में शहर वासियों तथा समाज सेवकों द्वारा खून दान किया जाएगा। इस मौके पर आज शिव परिवार मानव सेवा सोसायटी के सदस्यों ने कार्यक्रम संबंधी निमंत्रण पत्र ‘पंजाब केसरी ग्रुप’ के डायरैक्टर अभिजय चोपड़ा द्वारा रिलीज किया इस अवसर पर आचार्य आशु मल्होत्रा ने कहा कि जैसे लाला जगत नारायण जी ने अपना जीवन सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए तथा लोगों के परोपकार के लिए बलिदान कर दिया वैसे ही हम सबको उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए परोपकार के कार्य करने चाहिए।उन्होंने कहा कि अपने खून से किसी दूसरे को नया जीवन देना एक महान कार्य है। यही वजह है कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। आमतौर पर डोनेट किए गए ब्लड का इस्तेमाल विभिन्न मेडिकल कंडीशन जैसे खून की कमी, एनीमिया, किसी हादसे और कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है। ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया में, आमतौर पर एक व्यक्ति ब्लड बैंक या किसी ऐसे संगठन को अपनी खून देता है, जो जरूरतमंदों के लिए रक्त एकत्र करता है। इस मौक पर संदीप वर्मा ने बताया कि यह सच नहीं है कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान के लिए व्यक्ति को कुछ खास योग्यताएं पूरी करनी होती हैं, जैसे कि न्यूनतम वजन, हीमोग्लोबिन स्तर, और किसी भी गंभीर बीमारी से मुक्त होना। हालांकि, रक्तदान करना एक बहुत अच्छा काम है जिससे जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है और यह रक्तदाता के लिए भी कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है शिव परिवार मानव सेवा सोसायटी के सदस्य संदीप वर्मा, वैभव शर्मा,राकेश कुमार, राजीव लुथर उपस्थित रहे









