जालंधर : प्रिंसिपल सैनिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी डॉ. परमिंदर कौर सैनी ने कहा कि जिला रक्षा सेवा कल्याण कार्यालय स्थित संस्थान में 15 नवंबर 2024 से तीन महीने का बेसिक कंप्यूटर कोर्स शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। उन्होंने आगे बताया कि सेवारत सैनिकों और पूर्व सैनिकों के बच्चों को पाठ्यक्रम के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्व सैनिकों और समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों से केवल नाममात्र शुल्क लिया जाएगा।
परमिंदर कौर सैनी ने आगे कहा कि तीन महीने के कंप्यूटर बेसिक कोर्स के दौरान बच्चे पंजाबी और अंग्रेजी टाइपिंग के अलावा एमएस-ऑफिस, एमएस-एक्सेल, एमएस-पावर प्वाइंट, प्रिंटिंग, स्कैनिंग, ई-मेलिंग आदि सीखेंगे। प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संस्थान में छात्रों की लिखित पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल कक्षाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है और कोर्स पूरा होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि बेसिक कंप्यूटर कोर्स के संबंध में जानकारी किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय से या फोन नंबर 84279-68374, 88173-21740 व 0181-2452290 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्राप्त की जा सकती है।