जालंधर : पंजाब होशियारपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल और भीतरघातियों नेताओं पर सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है गत दिवस पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सकतर (इंचार्ज) कैप्टन संदीप संधू द्वारा पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् अनुशाशन समिति के चेयरमैन अवतार हैनरी को एक पत्र के माधयम से लगभग एक दर्जन कांग्रेसी नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की गई । इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए हैनरी ने सभी नेताओं को अपना पक्ष रखने के लिए कारण-बताओ नोटिस जारी कर एक दिन का समय दिया और जब किसी का कोई जवाब नहीं आया तो हैनरी ने कड़ा एक्शन लेते हुए सभी नेताओं को 5 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्काषित कर दिया। । इस दौरान हैनरी ने कहा की हम सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य और एक ही दिशा में काम करना वह है पार्टी के प्रति वफादारी और ईमानदारी उन्होंने कहा ईमानदार व्यक्ति में एक आतम विश्वास होता है क्यूंकि वह अपने काम को सच्चे मन के साथ करता है और उसे किसी बात का डर नहीं होता क्यूंकि उसका मन जनता है की उसने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसके लिए उसे किसी के आगे झुकना पड़े। कांग्रेस पार्टी से निष्काषित किए गए नेताओं की सूची इस प्रकार है — जसविंदर सिंह गांव ठकरवाल,परमिंदर सिंह गांव मेहटिआना,रंजीत कुमार गांव मोनकलां,रुपिंदर सिंह गांव नार्नियां,हरजिंदर सिंह गांव फतेहपुर कोठी,राजिंदर सिंह गांव बहिरू,राजेश तिवाड़ी गांव मल्ली,अमृतपाल सिंह गांव पिण्डोरी काड,जसपाल सिंह गांव कलवाल फत्तू,तरलोचन सिंह गांव लालवां।