जालंधर : पंजाब सरकार के निर्देशानुसार राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए विजीलेंस ब्यूरो जालंधर द्वारा ‘राष्ट्र की खुशहाली के लिए ईमानदारी का आचरण’ विषय पर 3 नवंबर तक, 2024. पॉलिटेक्निक कॉलेज, लाडोवाली रोड में विजीलैंस जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया।जिसमें कॉलेज प्रिंसिपल परेनुका जिंदल, गुरबिंद कुमार सिस्टम मैनेजर, हरमनप्रीत सिंह लेक्चरर, फेमिना अग्रवाल लेक्चरार और अन्य स्टाफ सदस्यों और छात्रों ने भाग लिया।सैमिनार के दौरान उप कप्तान पुलिस विजीलैंस ब्यूरो रेंज जालंधर निरंजन सिंह ने भ्रष्टाचार बढ़ने के कारणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत मांगता है या अपने अधिकारों का दुरुपयोग करता है या सरकारी कार्यों में धोखाधड़ी करता है तो इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 1800-1800-1000 और वेबसाइट www.vigilancebureau.punjab.gov.in पर शिकायत कर सकते है। एंटी करप्शन एक्शन लाइन व्हाट्सएप नंबर 95012-00200 पर शिकायत की जा सकती है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से भ्रष्टाचार से लड़ने और विजीलैंस ब्यूरो का समर्थन करने की अपील की। इस अवसर पर जागरूकता पंफलैट भी बांटे गए।