
जालंधर : जय माता चिंतपूर्णी दर्शन सेवा सोसाइटी की तरफ से जुलाई महीने की फ्री बस मां चिंतपूर्णी माता जी के दर्शन, भगवान भोलेनाथ बाबा की शिवबाड़ी के दर्शन, मां बगलामुखी माता देवी के दर्शन, के लिए लेकर जाएगा इस मौक पर पूजा अर्चना पंडित विजय शर्मा द्वारा मुख्य यजमान नरेश महाजन द्वारा करवाई गई जानकारी देते हुए कि भक्तों को ईश्वर के साथ मिलाना एक मानवता का अच्छा कार्य जय माता चिंतपूर्णी दर्शन सेवा सोसाइटी जालंधर कर रही है आप को बता दें कि जिसकी भक्त ने मां दर्शनों के लिए जाना है तो वह भक्त 15 तारीख को हर महीने पहले इतवार को जाती है जिसने जाना हो 15 तारीख को शाम 5:00 बजे सोडल मंदिर के सामने बुकिंग करवा सकता है यह बस बिल्कुल फ्री है इसी के साथ ही आप को बता दें कि भक्तों के लिए सुबह के नाश्ते में न्यूट्री कुल्चा, दोपहर के खाने में दाल चपाती और रास्ते में पकोड़े और कोल्ड ड्रिंक बंटी गए इस अवसर पर महेंद्र प्रभाकर, राकेश खन्ना, बिल्लू वर्मा, संजीव कुमार, ब्रिज प्रभाकर, संदीप भोला, रमेश कुमार, सतपाल सती, राजेश बट्टू, मल्होत्रा जी, जितेंद्र, किशन लाल, ने रवाना की गई







