
जालंधर : भारत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों एवं डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल के आदेशानुसार, जालंधर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बी.एल.ओ के लिए एक प्रशिक्षण सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें त्रुटिरहित मतदाता सूचियाँ तैयार करने का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।स्थानीय डी.ए.वी. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित प्रशिक्षण सेशन के दौरान, निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी-036 जालंधर उत्तरी कम-अतिरिक्त मुख्य प्रशासक, जे.डी.ए जालंधर दरबारा सिंह रंधावा ने सभी बी.एल.ओ. से मतदाता सूचियों के संबंध में दिए जा रहे प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, बी.एल.ओ. को 4 बैचों में विभाजित करके प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है। इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति, जालंधर गुरविंदरजीत सिंह भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के बाद, चुनाव आयोग द्वारा प्रश्न पत्र जारी किए गए, जिनका उत्तर बी.एल.ओ को प्रशिक्षण के दौरान ही देना था। निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी द्वारा बी.एल.ओ. को उनके कार्य के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सहभागिता पत्र भी प्रदान किए गए।इस अवसर पर चुनाव स्टाफ , पहले बैच से संबंधित सुपरवाईजर एवं बी.एल.ओ.भी उपस्थित थे।







