जालंधर : नॉर्थ क्षेत्र के आधीन आते वार्ड वार्ड नं 73 से रत्नेश सिंह सैनी की धर्मपत्नी रिम्पी सैनी को डोर-टू-डोर प्रचार अभियान में मिल रहे जैसे-जैसे चुनाव का दिन समीप आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त होता जा रहा है। इस कायापलट का श्रेय वार्ड नं 73 से रत्नेश सिंह सैनी की धर्मपत्नी रिम्पी सैनी के समर्थकों को भी जाता है, जिस प्रकार से उनके समर्थक दिन-रात वार्ड में प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं वैसा माहौल पूरे जालंधर के किसी वार्ड में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। मतदाताओं के सहयोग से कांग्रेस का चुनाव प्रचार ऊंचाइयों पर है, जबकि भाजपा व आम आदमी पार्टी की स्थिति कमजोर होती जा रही है।मतदाताओं का भी मानना है कि ईमानदार छवि और जनता के बीच सक्रिय राजनीति कर रहे रत्नेश सिंह सैनी की धर्मपत्नी रिम्पी सैनी की सबसे बड़ी काबिलियत उनकी नम्रता है और वे जनता से जुड़े विषयों पर सोचने वाले हैं। वे सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं। हम चाहेंगे कि अबकी बार वह ही पार्षद जीतकर आएं ताकि वार्ड को मॉडल वार्ड बनाया जा सके।इस वार्ड की राजनीति पर नजर रखने वालों का मानना है कांग्रेस के हक में बह रही जोरदार हवा से आम आदमी पार्टी, भाजपा व अन्य आम दलों की नींद उड़ना स्वाभाविक है।







