कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड), जालंधर में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालन्धर : कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड), जालंधर ने स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए 75वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े देशभक्ति व उत्साह के साथ मनाया। इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में संपूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को-एड) में विद्यार्थियों ने एकता की भावना के साथ रंगारंग कार्यक्रम पेश करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया स्कूल की विशेष सभा की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई । स्कूल में ध्वजारोहण प्रिंसिपल  हरलीन मोह्नते द्वारा किया गया। छात्र परिषद व एन.सी.सी. के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट करते हुए कार्यक्रम को गौरवशाली प्रभाव दिया गया और साथ ही विद्यार्थियों ने सम्मान भाव के साथ राष्ट्रीय गान किया । उपस्थित विद्यार्थियों के बीच देशभक्ति के उत्साह को जगाने वाली ‘अतुल्य भारत’ पर कविता, देशभक्ति गीत, समूह गीत और समूह नृत्य भी शामिल था। जिसने प्रेम और भाईचारे को प्रदर्शित करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद भाषण व रोल प्ले द्वारा भविष्य के भारतीय नागरिकों के लिए सच्ची स्वतंत्रता की भावना को जागृत किया गया । प्रिंसिपल  हरलीन मोहते ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को देश भक्ति की भावना को दिल से अपनाने और देश प्रति प्रेम भावना रखने की प्रेरणा दी।20220815 093648     उन्होंने इस मौके पर इतिहास के बारे में बात करते हुए शहीदों की कुर्बानियों व उनसे प्राप्त शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमारा भी कर्त्तव्य है कि हम अपनी आज़ादी को बरकरार रखें। इस मौके पर चेयरमैन नितिन कोहली, वाइस चेयरमैन दीपक भाटिया, प्रेजीडेंट पूजा भाटिया, वाइस प्रेजीडेंट  पार्थ भाटिया, प्रिंसिपल  हरलीन मोहते, वाइस प्रिंसिपल  प्रियंका ग्रोवर, हेड मिस्ट्रेस मीनाक्षी स्याल और को-ऑर्डिनेटरस ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह दिवस वास्तव में देश के प्रति सम्मान, उत्साह व निस्वार्थ प्रेम का प्रतीक है। विद्यार्थियों ने भी भारत की एकता व शांति को कायम रखने व उन्नति के पथ की ओर अग्रसर होने का प्रण लिया।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786