जालंधर ( एस के वर्मा ): डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज कहा कि स्वास्थ्य ढांचे को और बढ़िया, मजबूत करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की कड़ी के अधीन जिले की आठ आयुर्वेदिक डिस्पैंसरियो को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तौर पर अपग्रेड किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि आयुर्वेदिक और यूनानी इलाज विधि का लाभ भी लोगों को देने के लिए ज़िले के गाँव ताजपुर, निजरा,रसूलपुर कलां, तलवंडी माधो, खानपुर ढाडा, प्रतापपुरा, पतारा और दहुड़े में चल रही आयुर्वेदिक डिस्पैंसरियो को हेल्थ एंड वैलनेस सैंटर के तौर पर विकसित करने के लिए चुना गया है।उन्होंने कहा कि 5.20 लाख का बजट प्रत्येक डिस्पेंसरी को अपग्रेड करने के लिए रुपये रखा गया है, जिसमें से 5 लाख रुपये सिविल वर्क, फर्नीचर और अन्य उपकरणों पर जबकि 20 हजार रुपये औषधीय पौधों से युक्त हर्बल गार्डन बनाने पर खर्च किए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने यहां जिला प्रशासकीय परिसर में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर से संबंधित सभी कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कार्यकारी एजेंसी के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियों को तेजी से लागू करने को कहा ताकि निर्धारित समय के भीतर अपग्रेड सेवाओं को शुरू किया जा सके। हर्बल गार्डन के लिए बाग़बानी विभाग से तालमेल करने के निर्देश देते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सैंटरो में आवश्यक डॉक्टर व स्टाफ की रिपोर्ट तैयार कर भेजने को कहा। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंद्रपाल सिंह बाजवा, एसडीएम जै इंदर सिंह, बलबीर राज सिंह, रणदीप सिंह हीर व अमनपाल सिंह, जिला नोडल अधिकारी डा.चेतन मेहता, सुपरडैंट जसबीर कौर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।