

जालंधर : जालंधर को नशा मुक्त शहर बनाने के लिए अपनी तरह के पहले जन संपर्क प्रोग्राम ‘संपर्क’ के दौरान एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया थाना प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल ने लोगों से जिले से नशे की समस्या को खत्म करने के लिए एकजुट होने की अपील की। दोआबा कॉलेज जालंधर में बच्चों से बातचीत के दौरान एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने कहा कि पंजाबियों में विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने का जज्बा है। आतंकवाद का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने राज्य को एक शांतिपूर्ण और प्रगतिशील राज्य बनाने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के कारण उन ‘काले दिनों’ को भी पार कर लिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जिले से नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए इसी तरह का जज्बा जगाएं।एसीपी ने बच्चों से समाज से नशीले पदार्थों को खत्म करने के लिए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध पहल में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से नशे से संबंधित गतिविधियों पर खुलकर रिपोर्ट करने को कहा ताकि नशे की सप्लाई चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि इस समूह संवाद का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि युवा पीढ़ी को नशे के जाल में फंसने से बचाया जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि नशे से प्रभावित युवाओं के माता-पिता और रिश्तेदारों को अपने बच्चों के इलाज के लिए आगे आना चाहिए।
एसीपी ने कहा कि जब तक नशा करने वालों के परिजन सामने नहीं आएंगे, तब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा नशामुक्ति केन्द्रों के माध्यम से नशे के आदी लोगों की लत छुड़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया।साइबर थाना टीम ने छात्रों को साइबर अपराधों से बचने के तरीके बताए। टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी कॉल, फिशिंग मेल, लॉटरी धोखाधड़ी और सोशल मीडिया हैकिंग से सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने बताया कि पुलिस टीम ने साइबर अपराध से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 और राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल की जानकारी साझा की। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि संदिग्ध गतिविधि या ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत तुरंत दर्ज कराएं।एसीपी ने छात्रों को बैंक विवरण, ओटीपी और पासवर्ड किसी से साझा न करने की सलाह दी। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें। संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। फर्जी एप्लिकेशन डाउनलोड करने से बचें।आप को बता दें कि साइबर अपराध की रोकथाम और पीड़ितों की मदद के लिए पुलिस 24 घंटे तैयार है। जागरूकता से ही साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।इस मौके पर कॉलेज युवा विद्यार्थी के अलावा, दोआबा कॉलेज से नवीन जोशी,ट्रैफिक पुलिस एएसआई शमशेर सिंह, सांझ सेवा केंद्र, सब इंस्पेक्टर मैडम उपस्थित रहे









