जालंधर : नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते वार्ड नंबर 80 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रवि कुमार सैनी का चुनावी प्रचार अभियान दिन- प्रतिदिन परवान चढ़ने लगा है इस के अंतर्गत वार्ड नंबर 80 के साथ लगते सभी क्षेत्र मतदाताओं के साथ सम्पर्क साधा। इस मौके रवि कुमार सैनी ने कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों के हित में बनाई गई राहत योजनाओं और शहर के विकास कार्यों का उल्लेख किया और अपने लिए वोट मांगा। उन्होंने कहा कि इलाका विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा की जनहितैषी सोच के सामने विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है।उन्होंने कहा कि इस विकास आंदोलन को जारी रखने और कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करने के लिए वे वार्डवासियों से वोट मांग रहे हैं। बता दें कि रवि कुमार सैनी को मिल रहे जनसमर्थन ने उनकी जीत पक्की कर दी है।







