आज देशभर में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी महानगर की हर गली-गली में हरे कृष्णा हरे कृष्णा से गूंज रही है।

Oplus_131072
इस अवसर पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् पंजाब कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी व उतरी हल्के के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने कहा कि श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा !! श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। हे प्रभु अपनी कृपा की अनवरत वर्षा मेरे शहरवासियों पर करते रहिये और आशीर्वाद दीजिये कि असमर्थों की सेवा एवं जनकल्याण के अपने समस्त संकल्पों को सिद्ध कर इस जीवन को सार्थक कर सकूँ।







