


जालंधर : भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री राकेश राठौर ने आज दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी उनके साथ मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग भाजपा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर राकेश राठौर ने नितिन नबीन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी का जनाधार पूरे देश में और मजबूत होगा। राकेश राठौर ने कहा, “नितिन नबीन जी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भाजपा देशभर में और मजबूत होगी और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगी।” इस अवसर पर दोनों नेताओं ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और रणनीतियों पर भी चर्चा की।
