


जालंधर: पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार शुरू हो गया। इस मामले को लेकर आज आप नेता पवन कुमार टीनू ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आज से गैंगस्टरों के खिलाफ आप सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशे के बाद अब युद्ध गैंगस्टरां के विरुद्ध ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान डीजीपी की ओर से सख्त मैसेज दिया गया है कि किसी भी गैंगस्टर को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अब नए शब्द गैंगस्टरवाद, फिरौती का नाम मिटाने का संकल्प पंजाब सरकार ने लिया है।जिस तरह नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेलों में भेजा और उनकी काली कमाई से बनी इमारतों को धवस्त किया है, उसी तरह अब गैंगस्टरों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है। ऐसे में जो गैंगस्टर जेलों में बैठकर लोगों में डर माहौल बना रहे है या विदेशों में बैठे गैंगस्टरों द्वारा फिरौती की मांग करते है, उनके खिलाफ पंजाब सरकार और पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान जिन लोगों ने गैंगस्टरों को बचाकर विदेश भेजा है उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।टीनू ने कहा कि पंजाब पुलिस देश की पहली पुलिस है, जिन्होंने गैंगस्टरों के खिलाफ यह मुहिम शुरू की है। इस मुहिम में मॉर्डन तकनीक के मैथेड का इस्तेमाल किया जाएगा और पंजाब में गैंगस्टरवाद को खत्म किया जाएगा। गैंगस्टर्स के खिलाफ एक हेल्पलाइन की शुरुआत भी की गई। 9394 693 946 नंबर पर कोई भी व्यक्ति गैंगस्टरों या उनके गुर्गों से जुड़ी जानकारी दे सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पंजाब के लोगों ने नशे के खिलाफ सरकार और पुलिस का साथ दिया है, उसी तरह अब गैंगस्टरवाद के खिलाफ भी वह सरकार और पुलिस का सहयोग करें ताकि गैंगस्टरवाद का खात्मा किया जाए।उन्होंने कहा कि पुलिस की 2000 से अधिक टीमें और करीब 12 हजार अफसर व कर्मचारी इस अभियान में जुटे हुए हैं। 72 घंटे तक ऑपरेशन चलेगा और गैंगस्टर पकड़े जाएंगे। पंजाब सरकार और डीजीपी चेतावनी दी कि पंजाब और पंजाब से बाहर बैठे किसी भी गैंगस्टर को छोड़ा नहीं जाएगा। गैंगस्टवाद को टीनू ने कहा कि वह अब भी सीधे रास्ते पर आ जाएं, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाहर बैठे गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ‘आफ्टेक’ नाम से एक नया सेल शुरू किया गया है।उन्होंने कहा कि बाहर 60 गैंगस्टर बैठे हैं, यह सेल इन्हें भारत वापस लाने के लिए लीगल टूल इस्तेमाल करेगा। इनमें से 23 के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत अभी तक 31 527 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। 42 हजार 251 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह वार ऑन गैंगस्टर है अब किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। इन गैंगस्टरों का साथ देने वाले भी सावधान हो जाएं। वहीं अवैध रूप से पासपोर्ट बनाने वाले ट्रैवल एजेंटों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।
