


जालंधर : गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मनाए जा रहे जिला स्तरीय समागम में पंजाब के माइंस एंड जियोलॉजी, जल संसाधन एवं भूमि और जल संरक्षण मंत्री बरिंदर कुमार गोयल राष्ट्रीय ध्वज लहराने की रस्म अदा करेंगे।अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे) अमनिंदर कौर ने आज स्टेडियम में जिला स्तरीय समागम की चल रही रिहर्सल का जायजा लेते हुए भाग लेने वाले स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों और उनके अध्यापकों को मौके पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर भी मौजूद थी।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यह महत्वपूर्ण दिवस पूरी श्रद्धा, उत्साह और देश भक्ति की भावना के साथ मनाया जाएगा, जिसके लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के दौरान मार्च पास्ट, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा पी.टी. शो के अलावा देश भक्ति की भावना से भरी सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की जाएंगी।उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समागम के दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली शख्सियतों और विभिन्न विभागों के शानदार कार्यगुजारी वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।इस मौके पर सहायक कमिश्नर (यू.टी.) मुकिलन आर, सहायक कमिश्नर (ज) रोहित जिंदल, जिला शिक्षा अधिकारी गुरिंदरजीत कौर, सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सुरजीत लाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूलों के विद्यार्थी और अध्यापक भी मौजूद थे।
