


जालंधर : जिला पुलिस कमिश्नरेट के अधीन आते रामा मंडी के काकी पिंड में सरेआम गोलियां चली है। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार श्यामा नंगल से एक्टिवा सवार युवक फॉर्च्यूनर सवार प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इस दौरान हमलावर ने एक फॉर्च्यूनर सवार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।इसके बाद फॉर्च्यूनर सवार नौजवानों ने बहादुरी दिखाते हुए एक्टिवा में टक्कर मारी और एक्टिवा सवार युवक सड़क पर गिर गए। इसके बाद फॉर्च्यूनर सवार डीलर द्वारा दो से तीन फायर किए गए। इस घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद हमलावर एक्टिवा छोड़कर मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्टिवा को जब्त कर लिया और मामले की जांच में जुट गई। हालांकि कार सवार बाल बाल बच गया। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। रामा मंडी थाने की पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
