जालन्धर ( एस के वर्मा ): सेवा दल समाज भलाई संगठन पंजाब रजि व एन्टी क्राइम एंटी करप्शन एसोसिएशन पंजाब की तरफ से 100 वा राशन वितरण 4 दिसंबर दिन रविवार को गुरु नानक मार्किट नजदीक लंबा पिंड चौक सलानी माता जी मंदिर के एक नंबर गेट के सामने किया जा रहा है जानकारी देते हुए चेयरमैन व समाज सेवक सुरिंदर सिंह कैरो ने बताया कि इस कार्यक्रम आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे किया जा रहा है जिसमें पंजाब के संत समाज व शहर के गणमान्य नागरिक पहुंच रहे हैं जिसमें पहले सुखमणि साहिब जी का पाठ किया जाएगा व महिला रागी जत्था की तरफ से आई हुए संगत को निहाल किया जायेगा इस कार्यक्रम में कमेटी की तरफ से 30 परिवारो को राशन दिया जा रहा है इसी के साथ ही 30 – 50 महिला व बजुर्ग लोगों को कंबल भी दिए जा रहे हैं व कुछ स्कूल के बच्चों को किताबें, पैन, पेनिसल,बैग भी दिए जा रहे हैं कई बीमारियों से जूझ रहे परिवार के सदस्यों को दवाई व एक टांगो से अपाहिज व्यक्ति कमेटी की तरफ से ट्री साइकिल भी दी जायेगी







