

जालंधर : शिव परिवार मानव सेवा सोसाइटी की तरफ से “आओ पेड़ लगाऐ अपना जीवन स्वस्थ बनाए” अभियान शुरू होने जा रहा है जानकारी देते हुए आचार्य आशु मल्होत्रा ने कहा कि यह सोच पंजाब केसरी ग्रुप के संस्थापक आदरणीय पदम् श्री विजय चोपड़ा जी के आशीर्वाद से जालंधर महानगर से यह मुहिम बहुत जल्द शिव परिवार मानव से सेवा सोसायटी की समूची टीम शुरू करने जा रही है इसी के साथ ही आशु मल्होत्रा ने बताया कि पेड़ो का हमारे जीवन में बहुत महत्व है जिससे हमारे ग्रह भी संतुलित रहते है और पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है इस अभियान के जरिए हमारी संस्था अपने शहर को हरा भरा करने जा रही है इस मौक पर द ट्रिडेंट न्यूज के मुख्य संपादक संदीप वर्मा ने कहा कि पेड़ लगाना कई प्रकार से फायदेमंद होता है चाहे वह पर्यावरण के लिए हो,या व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए। पेड़ हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन देते हैं, हवा को शुद्ध करते हैं, जलवायु परिवर्तन में मदद करते हैं, और वन्यजीवों के लिए आश्रय और भोजन प्रदान करते हैं इस मौक पर दिनेश चावला,नीलमनी चावला,वैभव शर्मा,शिवाय शर्मा,राकेश कुमार,मुनिष नारंग का पूर्ण सहयोग मिला








