
जालंधर : दत्ता क्लीनिक किशपुरा चौक के वैध रविन्द्र दत्ता का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया। उनकी अंत्येष्टि किशनपुरा स्थित शमशान घाट पर पूरे वैदिक विधि-विधान से हुई। उनकी शव यात्रा वीरवार दोपहर उनके निवास से लगभग 2 बजे किशनपुरा स्थित शमशान घाट के लिए प्रस्थान हुई जहाँ एकत्रित सैकड़ों नम आंखों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।शमशान घाट पर वह क्षण बड़ा ही भावुक था उनके बेटे डॉ अतुल दत्ता ने अपने पिता वैद रविन्द्र दत्ता को मुखाग्नि दी। पूरा वातावरण ही गमगीन हो उठा। सबकी आंखें नम थीं।दत्ता परिवार के सदस्यों को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए हाथ उठ रहे थे, पर जुबान खामोश थी।
स्व.वैध रविन्द्र दत्ता बहुत ही सहज, साधारण और बहुत स्नेहिल व्यक्ति थे। उनके जाने से परिवार में जो शून्यता पैदा हुई है, उसे भरना असंभव है। अब उनकी याद दत्ता परिवार के हर सदस्य व उनसे मिलने वाले लोगों के दिलों में सदैव बसती रहेगी इस दुख की घड़ी में द ट्रिडेंट न्यूज पत्र दत्ता परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए स्व. वैध रविन्द्र दत्ता मिंटू को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतृप्त परिजनों को इस कठोर दुख से उभरने का साहस प्रदान करे।
स्व. वैध रविन्द्र दत्ता को श्रद्धांजलि अर्पित
महानगर के राजनीति व धार्मिक संस्थाएं
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन
श्री वैष्णो देवी मंदिर प्रबंधक कमेटी
खींगरा गेट बाजार कमेटी
शिव परिवार मानव सेवा सोसाइटी
रुद्र सेना संगठन रजि







