एडीजीपी स्टेट आर्म्ड पुलिस एमएफ फारूकी ने 57वें पंजाब पुलिस गेम्स एंड एथलेटिक मीट-2022 का करते हुए उद्घाटन

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ): 57वें पंजाब पुलिस खेलों और एथलेटिक मीट-2022 का औपचारिक उद्घाटन आज स्थानीय पीएपी में एडीजीपी राज्य सशस्त्र पुलिस एम.एफ. फारूकी ने आज किया। खेलों के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए एमएफ फारूकी ने कहा कि खेल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना और टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इन खेलों का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों को मानसिक रूप से मजबूत करना और उनमें अधिक उत्साह और ऊर्जा पैदा करना हैIMG 20221113 WA0632     उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक होने वाले इस खेल टूर्नामेंट में पंजाब पुलिस के विभिन्न रैंकों के 800 से अधिक खिलाड़ी एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और हॉकी जैसी खेलों में हिस्सा लेंगे।उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इन विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करें ताकि अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सके। आज की बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में आर्म्ड रेंज, बॉर्डर रेंज और कंबाइंड रेंज की टीमें विजयी रही। IMG 20221113 WA0638               इसी तरह फुटबाल प्रतियोगिता में आर्म्ड रेंज व रूपनगर रेंज ने बाजी मारी। वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में आर्म्ड रेंज, बॉर्डर रेंज और कंबाइंड रेंज ने मैच जीते। हैंडबॉल प्रतियोगिता में लुधियाना रेंज, आर्म्ड रेंज और फिरोजपुर रेंज की टीमें विजेता रहीं। इसी तरह हॉकी प्रतियोगिता में बठिंडा रेंज ने फिरोजपुर रेंज और लुधियाना रेंज को हराया। इसी तरह कबड्डी प्रतियोगिता में जालंधर रेंज, आर्म्ड रेंज व बठिंडा रेंज विजेता रहे। रस्साकशी में लुधियाना रेंज, आर्म्ड रेंज, फरीदकोट रेंज और पटियाला रेंज विजेता रही।।इस अवसर पर डीआईजी इंदरबीर सिंह, प्रशासकीय सचिव हरमनबीर सिंह गिल, कमांडेंट श्री बहादुर सिंह, एआईजी पीएपी-2 नरेश डोगरा, एआईजी/पीएपी-1 परमपाल सिंह, कमांडेंट मनजीत सिंह, कमांडेंट नवजोत सिंह महल, कमांडेंट मनदीप सिंह, कमांडेंट रणबीर सिंह, एम.एस. भुल्लर सेवानिवृत्त डीजीपी, गुरदेव सिंह अरुजन अवार्डी, दविंदर सिंह गरचा, बलजीत सिंह ढिल्लों, जगजीत सिंह सरोआ और अन्य प्रमुख खेल गणमान्य उपस्थित थे ।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page