जालन्धर ( एस के वर्मा ): महानगर में चोरी की वारदाते लगातार बढ़ती ही जा रही है। चोर बिना किसी डर से खुलेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे है। नया मामला भगत सिंह चौक से सामने आया है। जहां चोरों ने पुलिस नाके से कुछ ही दूरी पर 4 दुकानों को अपना निशाना बनाया और घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। चोरो ने जालंधर पाइप फिटिंग, श्री चामुंडा, प्लाइंग इन और कलाराम चंद दुकान को निशाना बनाया है।
जालंधर पाइप फिटिंग के मालिक मोंटू मकक्ड़ निवासी जीटीबी नगर ने बताया कि आज सुबह जब रोजाना की दुकान खोलने आए तो पता चला उनकी मार्किट में चोरो ने 3 दुकानों से सामान लेकर फरारा हो गए। इसी दौरान जब उन्होंने अपनी दुकान खोलकर देखी तो सामान बिखरा पड़ा था।
उनकी दुकान से भी चोर सामान लेकर फरार हो गए है। मोंटू ने बताया कि जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि दो चोर रात को 3 बजे के करीब उनकी मार्किट में आए थे। चोरो के मुंह ढके हुए थे। इस दौरान चोरो ने चार दुकानों को निशाना बनाकर सामान लेकर फरार हो गए।
मोंटू ने बताया कि मुंह ढका हुआ होने के कारण चोरो की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर थाना 3 की पुलिस को सूचना दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है, ताकि चोरो के बारे में पता चल सके।







