जालंधर : 11 वाँ विशाल गणपती उत्सव गणपति मूर्ति स्थापना दिनांक 07-09-2024 सुबह 11:00 बजे रस्ता मुहल्ला की और से बहुत श्रद्धापूर्वक के साथ मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए विकास तलवाड़ ने बताया कि इस शुभ मौके पर गणपती उत्सव गणपति मूर्ति स्थापना दिवस का निमंत्रण पत्र पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व नॉर्थ हल्के के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी को दिया गया इस मौके पर सभी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विकास तलवाड़ ने कहा कि दिनांक 07-09-2024 सुबह 11:00 बजे मूर्ति का पूजन कर गणेश बापा की स्थापना की जाएगी और प्रतिदिन आरती का समय सुबह 8.00 बजे साय 7.30 बजे होगी इस मौके पर शहर की महशूर पार्टी गणेश बापा का गुणगान कर भक्तों को निहाल करेगे इसी के साथ ही प्रभु की आपार कृपा से लंगर हर रोज रात 9-00 बजे चलेगा