जालंधर ( एस के वर्मा ): महानगर में लूटपाट और चोरी के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। आए दिन चोर लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि अब वह दिन दिहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है यह मामला बस्ती गुजा से सामने आया है। जहां दिन-दिहाड़े चोरों ने घर के बाहर खड़ी बाइक चुरा ली। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना बस्ती गुजां मेन बाजार में पड़ते शम्भू मंदिर के साथ घर की है। जहां चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में यह चोरी की तीसरी वारदात है। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना थाना न:5 की पुलिस को दे दी है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर उन्होंने जांच शुरू कर दी है।







