मानसा : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे की मौत के इंसाफ के लिए एक बार फिर से सरकार से गुहार लगाई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़ने के लिए उस पर 2 करोड़ रुपए का इनाम रखा जाए अगर सरकार के पास पैसा नहीं है तो मैं अपनी जमीन बेचकर 2 करोड़ रूपए दूँगा सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह आज अमृतसर में गुरुद्वारा साहिब के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने सरकार से गोल्डी बराड़ पर इनाम रखने की गुहार लगाई है। इस दौरान बलकौर सिंह ने सरकार पर सवाल उठाए हैं कि अभी तक गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाही क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है बस गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार किया जाए।







