जालंधर : देश के लोकतंत्र का महापर्व अब अपने आखिरी पड़ाव में है और कल 4 जून को सभी राज्यों के एक साथ नतीजों की लड़ी शुरू हो गई ।4 जून, दिन-मंगलवार. सुबह के 8 बजते ही ईवीएम में कैद वोट बाहर आने लगेंगे और इसके साथ ही उम्मीदवारों की जीत-हार को लेकर रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे। शाम होते-होते कही खुशियों की लड्डू फूटने लगेगी तो कई लोगों की शाम होते गम के साये से घिर जाएगी, लेकिन रिजल्ट से पहले वाली रात तो सबके लिए धड़कन की रात है। दिल की धड़कने बढ़ी हुई हैं कि आखिर कल क्या होने वाला है कई लोगों को अपनी जीत पक्की लग रही है लड्डू के भी ऑर्डर दिए जा रहे हैं। लेकिन एक बात जो सच है वो ये कि सभी के दिल की धड़कनें तेज हैं, क्योंकि रिजल्ट के पहले वाली रात अंतिम है और ये रात बहुत ही भारी है।







