जालंधर : शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में पहली बार गौ सेवा मिशन के राष्ट्रीय प्रधान 13 स्वामी कृष्णानंद महाराज के आशीर्वाद से गौ सेवा मिशन की ओर से श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के सहयोग से 19 जुलाई से 27 अगस्त तक 40 दिवसीय श्री तुलसीदास जी जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में 24 घंटे तक चलने वाले श्री हनुमान चालीसा श्री सुंदर कांड पाठ व अखंड विजय श्रीहरि नाम संकीर्तन, भागवत कथा, संत सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। आज 19 जुलाई को सुबह 11 बजे से आरंभ होने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। तैयारियों संबंधी जानकारी देते हुए श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के कैशियर पविंदर बहल, गौ सेवा मिशन से स्वामी अजय आनंद, आचार्य दीपक मिश्रा ने बताया कि गौ सेवा मिशन के राष्ट्रीय प्रधान स्वामी कृष्णानंद महाराज की अध्यक्षता में श्री तुलसीदास जी जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आज से आरंभ हो रहे 40 दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरूआत 19 जुलाई को सुबह 11 बजे ध्वजा रोहण के साथ होगी। उन्होंने बताया कि 40 दिवसीय अखंड संकीर्तन दिन रात 19 जुलाई से 27 अगस्त तक चलेगा। सुबह 5 बजे प्रभात फेरी मंदिर परिसर में प्रतिदिन निकलेगी। सुबह 8 से 12 बजे तक ब्राह्मणों वेद पाठी आचार्य एवं भक्तों द्वारा 108 हनुमान चालीसा पाठ होंगे शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक सामूहिक सुंदर कांड पाठ शाम 6 बजे से 9 बजे तक श्री हरिनाम संकीर्तन एवं संत समाज द्वारा सत्संग होगा। इस समारोह में विश्व भर से संत समाज आकर आशीर्वाद देंगे तथा राष्ट्रीय उत्थान महायज्ञ 40 दिन तक चलेगा। स्वामी कृष्णानंद महाराज ने बताया कि 40 दिवसीय श्री तुलसीदास जी जयंती महोत्सव पर 24 घंटे तक श्री हनुमान चालीसा श्री सुंदर कांड पाठ व अखंड विजय श्रीहरि नाम संकीर्तन, भागवत कथा, संत सम्मेलन कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि यह सारा कार्यक्रम गौ रक्षा, विश्व शांति, हिंसा, आतंकवाद, भूकंप, बाद, बेरोजगारी आदि के महाप्रकोप को रोकने के लिए करवाया जा रहा है। गौ सेवा मिशन के प्रमुख सेवक व पूर्व चेयरमैन जिला योजना बोर्ड जवाहर खुराना ने बताया कि शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में गौ सेवा मिशन की ओर से श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के सहयोग से श्री तुलसीदास जी जयंती महोत्सव पर 40 दिनों तक होने वाले श्री हनुमान चालीसा, श्री सुंदर कांड पाठ व अखंड विजय श्री हरि नाम संकीर्तन, संत सम्मेलन के लिए लगाया गया विशाल पंडाल वाटर प्रूफ बनाया गया है ताकि बारिश में भी श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन का रसपान कर सकें। उन्होंने सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक वर्ग और पंजाब भर के गौ भक्तों को इस होने वाले आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।